कौशाम्बी,
इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में गरीब बच्चों को बाटे किट,किट पाकर खिले बच्चों के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन IYDF ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के गरीब अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए सराहनीय पहल की है,संस्था के प्रमुख तस्लीम हसन रिज़वी ने रामपुर सुहेला गांव के प्राथमिक विद्यालय जाकर दो दर्जन से अधिक गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल में पड़ने वाली जरूरत का सामान और बैग बच्चों को बाटा गया। किट मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, साथ ही जिले के अन्य स्कूलों में जाकर गरीब बच्चों को चिन्हित कर संस्था उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम करती रहेगी।
सिराथू विकाश खंड के रामपुर सुहेला गांव के प्राथमिक विद्यालय अपनी टीम के साथ पहुंचे तस्लीम हसन रिज़वी ने बताया कि इंटरनेशनल यूथ डेवलपमेंट फाउंडेशन जो कि स्विट्जरलैंड की NGO है, जो गरीब बच्चों की शिक्षा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करती है
यह संस्था दुनिया में 63 देशों में काम कर रही है इस संस्था ने अब यूपी के गरीब बच्चों के भविष्य बनाने लिए शुरुआत की है कौशाम्बी में ये पहला स्कूल है जिसमें हम और हमारी टीम बच्चों को स्कूल में पड़ने वाली जरूरत का सामान बच्चों को बांटने आए है आगे भी लगातार गरीब बच्चों के लिए संस्था काम करती रहेगी।