कौशाम्बी जिला जेल में बंद बंदी ने 7 साल में काम कर कमाए 55 हजार,जेल अधीक्षक ने उसके भाई को सौंपा चेक

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला जेल में बंद बंदी ने 7 साल में काम कर कमाए 55 हजार,जेल अधीक्षक ने उसके भाई को सौंपा चेक,

यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में दहेज प्रथा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी ने सात साल में जेल में काम कर 55 हजार रुपए कमाए है,जेल अधीक्षक ने बंदी के भाई को उसकी कमाई का 55 हजार रुपए एक चेक सौंपा है।

कौशाम्बी जिला जेल में दहेज प्रथा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी बीरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र सूरजबली ने जेल के अंदर काम कर 55 हजार रुपए कमाए है,उसने पिछले सात साल में पाक शाला में काम कर अब तक 55 हजार रुपए कमाए है,सोमवार को बीरेंद्र के भाई सुरेंद्र को बुलाकर जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने उसके भाई द्वारा कमाए हुए 55 हजार रुपए की एक चेक सौंपा है।जेल में बंद भाई द्वारा 55 हजार रुपए कमाई का चेक पाकर सुरेंद्र बेहद खुश नजर आ रहा है।

जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा ने बताया कि बंदी बीरेंद्र विश्वकर्मा बहुत ही सरल स्वभाव का है और अपने काम को अच्छी तरीके से करता रहा है, इसी के चलते उसके कमाई का 55 हजार का चेक उसकी रजामंदी से उसके भाई सुरेंद्र को सौंप दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor