डीएम ने दो IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं किया मौका मुआयना, सही पाया गया IGRS निस्तारण

कौशाम्बी,

डीएम ने दो IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं किया मौका मुआयना, सही पाया गया IGRS निस्तारण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम लगातार जनता द्वारा IGRS के माध्यम से शिकायत दर्ज कराकर न्याय पाने की उनकी आस पर खरा उतरने का प्रयास कर रह है,डीएम मधुसूदन हुल्गी स्वयं IGRS की शिकायतों के निस्तारण में लगातार सक्रिय है और समस्या निस्तारण का स्वयं मौका मुवायना कर रहे है।

IGRS संख्या-40017424010026 आवेदक पवन कुमार पाण्डेय पुत्र उमाचन्द्र पाण्डेय ग्राम-नासिरपुर फरीदगंज परगना कड़ा तहसील सिराथू द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के की जॉच राजस्व निरीक्षक से करायी गई, राजस्व निरीक्षक की जॉच आख्या 16.10.2024 के क्रम में पाया गया कि ग्राम नासिरपुर, फरीदगंज की आराजी संख्या-190 रकबा-0.034हे0 जो कि सरकारी अभिलेखों में बंजर भूमि के नाम से अंकित है। जिसको शिकायतकर्ता पवन कुमार पाण्डेय की शिकायत पर 05.10.2024 को नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के ई0ओ0 व राजस्व निरीक्षक तथा क्षेत्रीय लेखपाल एवं उभयपक्षों की उपस्थिति में उपरोक्त आराजी संख्या को चिन्हित कर ई0ओ0 के सुपुर्द कर दिया गया। जिसका सत्यापन डीएम द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।

इसी प्रकार IGRS संदर्भ सं०-92417400002649 पवन कुमार वार्ड संख्या-05 द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल के चिन्हांकन के उपरान्त अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल के चिन्हांकन के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा भी गाटा संख्या-190 पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा अवैध कब्जा नहीं छोड़ा गया था, जिसे एसडीएम सिराथू द्वारा गठित टीम क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के सहयोग से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत-दारा नगर कड़ाधाम द्वारा कब्जामुक्त करा दिया गया है। जिसकी आख्या प्रेषित की गई थी। जिसका सत्यापन डीएम द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor