कौशाम्बी,
लहराती हुई चल रही थी डबल डेकर बस,नशे में बस को दौड़ा रहा था चालक,सीओ सिराथू ने गाड़ी दौड़कर रुकवाई बस,बस को रोककर रोक लिया बड़ा हादसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओ की एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर लहराने हुए हाइवे पर जा रही थी, उसी समय सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा महाकुम्भ कानून व्यवस्था और डायवर्जन ड्यूटी से वापस आ रहे थे, इस दौरान उनके द्वारा एक अनियंत्रित लहरा रही बस को देखा,जो ट्रक और बस से टकराने से बच गई थी।
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने अपनी गाड़ी को दौड़ाकर उसको रुकने का इशारा किया तथा बस को रोककर चेक किया, तो बस चालक नशे की हालत में पाया गया। बस में सवार यात्रियों द्वारा सीओ से अपील की गई कि वे इस चालक के साथ आगे नहीं जाना चाहते हैं ,जिस पर उस बस के आगे लगी उसी कंपनी की अन्य बस में से एक चालक बुलवाया गया और उसी चालक के साथ श्रद्धालुओं को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया,सीओ सिराथू और उनकी टीम की मुस्तैदी से संभावित एक बड़ा हादसा टल गया।