कौशाम्बी में मिली बिहार की युवती को चाइल्ड हेल्पलाइन के  माध्यम से बिहार पहुंचाकर परिजनों को किया गया सुपुर्द

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में मिली बिहार की युवती को चाइल्ड हेल्पलाइन के  माध्यम से बिहार पहुंचाकर परिजनों को किया गया सुपुर्द,

यूपी के कौशाम्बी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि थाना कोखराज के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन कौशाम्बी को एक बालिका प्राप्त हुई थी, जिसे बाल कल्याण समिति द्वारा सखी वन स्टाप सेन्टर मे आवासित कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह बालिग थी। महिला कल्याण विभाग द्वारा उसे, चिकित्सा परामर्श, अल्पावाश, काउन्सिलिंग आदि सेवायें प्रदान की गयी।काउन्सिलिंग में उसने अपना नाम रानी पुत्री बड़ेली पता गया बिहार बताया गया।

महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार उसके परिजनों की खोज की जा रही थी। जिसमें पाया गया कि वह बड़ेली मांझी पता डुमरी गया बिहार की रहने वाली है। उसके पिता ईट भट्ठे पर कहीं मजदूरी करते है, जो कौशाम्बी आने में असमर्थ है। गया बिहार के वन स्टाप सेन्टर एवं महिला कल्याण विभाग को सूचित किया गया कि  19 मार्च को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित पुलिस टीम के माध्यम से उसे वन स्टाप सेन्टर गया बिहार भेजा गया, जहां पर चाइल्ड हेल्पलाइन गया, वन स्टाप सेन्टर एवं वहां के ब्लाक प्रमुख द्वारा महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान प्रदान किया गया और उसे उनके माता पिता को सुपुर्द कराया गया।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor