कौशाम्बी
इक्यावन शक्तिपीठ में शामिल माता शीतलाधाम कड़ा निवासी विनय कुमार पांडेय गंगा गोमती सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्र में आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए बीते एक दशक से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण परिवेश व गरीबी के बावजूद वह दिन रात लोगों की मदद के लिए अग्रसर रहते हैं। इनके इस प्रयास की जिला प्रशासन ने सराहना की है। अब तक विनय को विभिन्न संस्थानों व अधिकारियों की ओर से करीब 125 से अधिक प्रमाण पत्र व सम्मान मिल चुके हैं। राष्ट्रीय एकता अनुभाग ने समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने, आपसी मेल मिलाप के माहौल को सुदृढ़ करने में योगदान देने वाले सदपुरुषों को सम्मानित किए जाने की योजना बनाई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने विनय पांडेय का चयन किया है। 12 जनवरी को जिला प्रशासन जिला पंचायत के रत्नावली सभागार में विनय को सम्मानित करने के साथ ही उनका जन्मदिन मनाएगा। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ही विनय पांडेय के व्यक्तित्व व कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।