कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव स्थित भैरम बाबा देवस्थान के समीप रेलवे ट्रैक पर मिली महिला व दो बालिकाओं के शव की शिनाख्त हो गई है। तीनों आपस में मां व बेटियां हैं। मायके वालों ने फिलहाल किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं ससुराल वाले भी खुदकुशी के पीछे कारण साफ तौर पर नहीं बता पा रहे हैं।कनवार गांव स्थित भैरम बाबा देव स्थान के समीप गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर महिला समेत दो वर्षीय व चार वर्षीय बालिका का शव पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। वहीं देर शाम कड़ाधाम थाना क्षेत्र के नौढि़या गांव से कुछ लोग कोतवाली पहुंचे। नौढि़या निवासी लवकुश रैदास ने बताया कि मृतका उसकी पत्नी मीना व बेटियां अंजली व अनुष्का हैं। लवकुश का कहना है कि बुधवार को उसके साले व सरहज आए थे। उन्हें छोड़ने के लिए वह अपनी ससुराल लच्छीपुर मंझनपुर गुरुवार को गया था। इस बीच उसकी पत्नी मीना अपने दो बेटियों के साथ मामा के यहां जाने की बात कहकर निकली। इस बीच उसने बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर क्यों खुदकुशी की, इस बारे में नहीं पता। वहीं मायके वालों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया। जबकि ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि लवकुश मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मीना काफी परेशान रहा करती थी। लोगों ने आशंका जाहिर की कि इसी वजह से उसे मासूमों संग आत्मघाती कदम उठाया होगा।