पुलिस ने व्यापरियो से की मास्क के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील

कौशाम्बी

जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते और शासन के आदेश के क्रम में कोखराज थाना पुलिस ने क्षेत्र के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी अपनी दुकान में बिना मास्क के ना रहे और दुकान में आने वाला ग्राहक भी बिना मास्क के ना आए , यह सुनिश्चित करना आपका काम है। ऐसे में लापरवाही की जाती है तो सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क न लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने अपील की है कि आप सुरक्षित रहिए और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें। मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें ,उचित दूरी बनाए रखें। अपने दुकानों में ज्यादा भीड़ न लगने दें ।सरकार द्वारा प्रदत गार्डलाइन का पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor