कौशाम्बी
कड़ा CHC में तैनात ANM की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश,डिप्टी सीएम से अस्पताल की जांच कराए जाने की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में योगी सरकार की जनता की सुविधा नहीं मिल पा रही है।शासन की मंशा पर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम की कार्यशैली पानी फेरने का काम कर रही है।एएनएम की कार्यशैली का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है।अस्पताल में तैनात इस एएनएम के क्रिया कलाप आए दिन चर्चा का विषय बने रहते है।मामला चाहे प्रसव कराने का हो या प्रसूताओं को सरकारी से प्राइवेट अस्पताल भेजने का यह एएनएम हर जगह अपनी हनक बनाए हुए है।चर्चाओं की माने तो अभी हाल ही में इस मनबढ़ एएनएम ने यूनिसेफ के जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने ही एक प्रसूता को जिला अस्पताल न भेजकर प्राइवेट अस्पताल भेज दिया।आलम यह है कि इस एएनएम के रुतबे के आगे जिम्मेदार नतमस्तक हैं और कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं।जिसके चलते एएनएम के हौसले बुलंद है।चर्चाओं की माने तो अस्पताल में तैनात इस एएनएम का विवादों से पुराना नाता है और पूर्व में इस पर कई गम्भीर आरोप लग चुके है।इसके बावजूद इसके विरुद्ध कार्रवाई न किया जाना समझ से परे है।एएनएम की लापरवाही से अभी कुछ दिन पूर्व पीपीएच होने से मौत हो गयी थी जिस पर अखबारों में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने जांच बैठाई थी लेकिन आज तक उस मामले में भी कोई कार्रवाई नही हुई।स्थानीय लोगों ने आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की है वहीं ग्रामीण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किये जाने की मांग की है।








