कौशाम्बी,
सीएचसी कड़ा में स्वास्थ्य विभाग के संचालित कार्यक्रमों के संबंध में बैठक संपन्न,शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाने के दिए निर्देश
यूपी के कौशाम्बी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में सोमवार को अधीक्षक डॉ मो सऊद की अध्यक्षता में एएनएम, सीएचओ व संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के सुपरवाइजरों की एक बैठक आहूत की गयी।बैठक में नियमित टीकाकरण, ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग, फैमिली प्लानिंग, वीएचएनडी आदि को लेकर तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।अधीक्षक डॉ मो सऊद ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।इस मौके पर एआरओ रामसेवक यादव, एचईओ प्रभाकर सिंह चंदेल, बीपीएम प्रदीप सिंह, बीसीपीएम रोहिणी त्रिपाठी सहित तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।








