लखनऊ,
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ,
न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को राजधानी स्थित लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में नवनिर्मित गायनी ओपीडी एवं नवनिर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन किया।उन्होंने ओपीडी रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की प्रशंसा की और चिकित्सालय की वेब साइट का उद्धघाटन कर इसे संचालित किया।
डिप्टी सीएम ने अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सेवाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सन फैसिलिटी कंपनी को साफ-सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि चिकित्सालय की सेवाओं की गुणवत्ता को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।