जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,दिलाई शपथ

कौशाम्बी,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ,दिलाई शपथ,

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कौशाम्बी जिले के तहसीलों सहित विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सम्राट उदयन सभागार में आयोजित समारोह का जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं/गणमान्य व्यक्तियों को मतदाता शपथ-“हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” दिलायी।


कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसडर स्वीप लालचन्द्र वर्मा एवं कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, भरवारी की छात्राओं ने अपने गीत एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को स्वयं मतदान करने के साथ ही और भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम बार 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद में 05वें चरण-27 फरवरी को मतदान होना है, सभी लोग अपने परिवार व आस-पास के लोगों को अपने साथ लेकर मतदान करने अवश्य जायें। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक की पहचान है कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी लोग जागरूक मतदाता होने के साथ ही साथ अपने प्रत्याशी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी कर सही प्रत्याशी को चुनें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा के0वाई0सी0  एप्प जारी किया गया है, आप लोग अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड कर अपने प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान निरन्तर जारी रखा जाय तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में बनायी गयी रंगोली का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor