कौशाम्बी,
कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी ने कोविड-19 वैज्ञानिक जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
कौशाम्बी जनपद में स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी मनीष यादव ने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा समर्थित वैज्ञानिक संस्था विकास, प्रयागराज के कोविड-19 वैज्ञानिक जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वैन जनपद के महेवाघाट मवई, टिकरी, हिनौता, कुमहियावाँ, सरसवा, गरौली, टेवा, गौसपुर टिकरी, ओसा आदि ग्रामों में आम जनमानस को कोविड-19 के प्रति जागरूक करेंगी।
इस अवसर मनीष यादव ने जनपदवासियां को नियमित मास्क पहनने, दो गज की दूरी का अनुपालन करने एवं अपने हाथ को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से सेनेटाइज करने आग्रह करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जायें तथा कोविड के लक्षण दिखते ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं तथा कोविड प्रोटोकॉल का नियमित पालन करें। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोग जिन्हांने अभी तक कोविड टीका नहीं लगवाया है वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका अवश्य लगवायें।
समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब एवं कोविड जागरूकता यात्रा वसीम अहमद ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने में यह जागरूकता यात्रा बहुत ही सहायक हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना और परिवार सहित समाज के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार कोविड-19 वैश्विक महामारी से संबंधित जोखिम परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से कोविड-19 वैज्ञानिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोविड जागरूकता वैन में स्थानीय बोलचाल की भाषा में कहानी, एकांकी एवं लघु नाटिका सहित विभिन्न प्रकार के गीत संगीत को भी सम्मिलित किया गया है ताकि श्रोता सहजता से आवश्यक संदेशों को सुनकर अपने दैनिक व्यवहार में अपनाने को प्रेरित हो सकें। कोविड जागरूकता वैन द्वारा संबंधित लक्षित ग्रामों, कस्बों, शहरों में रुक कर संदेशों का प्रसारण कर रहे हैं।