भरवारी कस्बे के मेले में एंटी रोमियो टीम ने की चेकिंग,मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे के मेले में एंटी रोमियो टीम ने की चेकिंग,मिशन शक्ति के तहत हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश एवम सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक कोखराज विनोद मौर्य के नेतृत्व में थाना कोखराज से प्रियंका सिंह व मनीषा पाल ने भरवारी कस्बे में आयोजित दशहरा मेला के दौरान एंटीरोमियो चेकिंग की गई तथा शक्ति दीदी ,मिशन शक्ति के तहत महिलाओ और बालिकाओ को साइबर अपराध व महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाए गए सभी हेल्पलाइन नंबर को विस्तृत तरीके से समझा कर जागरूक किया गया।

टीम ने मिशन शक्ति,नारी शक्ति,नारी सम्मान,नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर

112 पुलिस आपातकालीन सेवा,

1076 माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,

1090 वीमन पावर हेल्पलाइन,

102 स्वास्थ्य सेवा,

1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,

साइबर अपराध हेल्पलाइन,

181 महिला हेल्पलाइन,

और महिला हेल्पडेस्क,एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor