कौशाम्बी,
CDO ने मिलेट्स (श्रीअन्न) जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड-शो) को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत मिलेट्स (श्रीअन्न) जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड-शो) को डायट मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड-शो) डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा होते हुए डायट मैदान तक निकाली गई। जनपद स्तरीय प्रदर्शन (रोड-शो) के माध्यम से जनपदवासियों को मोटे अनाज(श्रीअन्न) की महत्ता एवं उपयोगिता के प्रति जागरूक कर श्रीअन्न को अपने भोजन में सम्मिलित करने के लिए आवाह्न किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।