स्कूली बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली मतदाताओं को किया जागरूक

कौशाम्बी,

स्कूली बच्चो ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली मतदाताओं को किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को इस सम्बंध में निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कड़ा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग के छात्रों व शिक्षकों के साथ ब्लॉक के बीईओ नीरज कुमार उमराव ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को घर घर जाकर जागरूक किया। इस बीच बच्चों ने नारे लगाकर लोगों से मतदान की अपील की।

विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्लोगन,नारों, हाथ में तख्तियां लेकर व मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन के बाद बीईओ ने विद्यालय परिसर में शिक्षक अजय कुमार साहू की अगुआई में अभिभावक बैठक कर शैक्षिक विषयों पर चर्चा करने के साथ छात्रों को विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं व निपुण भारत अभियान से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक की समाप्ति पर बीईओ ने विद्यालय में मौजूद अभिभावक़,शिक्षक व अन्य जनों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष उर्मिला देवी,ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,पूर्वप्रधान नियाज अहमद ,प्रधानाध्यापक बीरेंद्र शंकर,राम प्रसाद,राजेश शर्मा,आशीष,योगेंद्र, राठौर शशिदेवी व आंगनवाड़ी की टीम मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor