कौशाम्बी में आयोजित हुई EVM और VVPAT की कार्यशाला,मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में आयोजित हुई EVM और VVPAT की कार्यशाला,मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उदयन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को EVM एवम VVPAT का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने EVM से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश मास्टर ट्रेनरों को देते हुए कहा कि प्रशिक्षण भली-भॉति प्राप्त किया जाय तथा EVM मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन कर लिया जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

ट्रेनर उमेश विश्वकर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनरों को EVM की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, VVPAT को संचालित करना तथा VVPAT, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसी प्रकार मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन एवं ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार के त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाय आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम प्रबुद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0/प्रभारी ईवीएम हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor