नगर विकास विभाग एवम ITC लिमिटेड के तत्वावधान में तीन दिवसीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधक कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ 

कौशाम्बी,

नगर विकास विभाग एवम ITC लिमिटेड के तत्वावधान में तीन दिवसीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधक कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत सिराथू में बुधवार से तीन दिवस आईटीसी लिमिटेड एवं नगर विकास विभाग उप्र के संयुक्त तत्वावधान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधक कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत नगर पंचायत सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्यशाला में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्णराज यादव ने कहा कि प्रतिदिन जनित होने वाले कचरे के निस्तारण की नगर पंचायत एवं नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कचरे को यहां-वहां न फेंके बल्कि नगर पंचायत से स्थापित किए गए डस्टबिन के अलावा घर-घर पहुंच रही कूड़ा गाड़ी में डालें, ताकि उसका उचित निस्तारण हो सके।

उन्होंने कूड़ा प्रबंधन एवम निस्तारण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए इकाई पर प्रबंधन होम कंपोस्टिंग कम्युनिटी कम्पोस्टिंग, व्यवहार परिवर्तन के सात चरणों पर चर्चा कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीधे जुड़ाव पर जोर देते हुए विस्तृत जानकारी दी।

कार्यशाला में प्रशिक्षक प्रकाश, आदिल खान, विकास तिवारी, विपिन आदि लोगो ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में बबलू यादव, सफ़ाई नायक, एसबीएम टीम सहित लेखा लिपिक दीप कमल, महेश सिंह सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor