भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मतदान के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में आगामी लोकसभा चुनावों में एक वोट की महत्ता एवं एक एक वोट देश के विकाश में कितना महत्वपूर्ण है इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और रैली का आयोजन विद्याश्रम के छात्रों द्वारा किया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ने प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में समस्त नागरिकों से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील करते हुए बताया कि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है, इसलिए हर एक नागरिक अपने मत का दान कर देश के विकाश में अपना अहम योगदान दे सकता है।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट करने के लिए लोगो से अपील किया।देश के विकाश में मतदान कैसे और क्यों आवश्यक है ये बात छात्रों द्वारा पोस्टर बैनर के माध्यम से अनेक प्रकार के स्लोगन लिखकर लोगों से अपील किया गया।

निदेशक संदीप सक्सेना एवं समस्त अध्यापकों ने भी लोगो से वोट करने एवं वोटों की प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor