कौशाम्बी,
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशेष सफाई एवम जागरूकता अभियान के तहत भरवारी में चलाया गया विशेष सफाई अभियान,
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में 07 से 11 अगस्त 2024 तक चलाये जा रहे विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान में गुरुवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं0 25 में स्थित पक्का तालाब परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया।
इस अभियान में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कविता पासी,विभिन वार्डो के सभासद मो० सादाब, राजू पासी, अधिशासी अधिकारी राम सिंह, लेखा लिपिक बबलू गौतम, सर्वेयर नीरज पाण्डेय एवं निकाय कार्मिकों के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी।