कौशाम्बी,
हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला जेल में लगाया गया शिविर,फाइलेरिया पीड़ित मिला बंदी,इलाज जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिला जेल में बंदियों के स्वास्थ्य के लिए हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अरुण केसरवानी टीम के साथ जिला कारागार पहुंचे और शिविर लगाया। यहां उन्होंने बंदियों और कैदियों को हेपेटाइटिस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान बंदियों को फाइलेरिया के संबंध में भी जागरूक किया गया। फाइलेरिया से पीड़ित एक बंदी मिला जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस शिविर में जांच के दौरान एक भी हेपेटाइटिस का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। इस मौके पर जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा, फार्मासिस्ट संतोष कुमार, एलटी वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।