डीएम ने सातवें राष्ट्रीय पोषण माह जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी,

डीएम ने सातवें राष्ट्रीय पोषण माह जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहे तक निकाली गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जन-जागरूकता रैली के माध्यम से जनपदवासियों को राष्ट्रीय पोषण माह के प्रति जागरूक किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों को उनके खान-पान के प्रति जागरूक किया जायेंगा। जनपद में सैम/मैम बच्चों चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने तथा 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती/धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं को सही खान-पॉन के प्रति जागरूक किया जायेंगा।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पोषण अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। पोषण माह 01 सितम्बर से 2024 से शुरू होकर 30 सितम्बर तक मनाया जायेंगा। इस बार केन्द्र सरकार ने पोषण माह में 05 मुख्य थीम यथा-एनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिक निर्धारित की है। पोषण अभियान के तहत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती/धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहें हैं।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गांड,सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं तमाम ऑगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor