शारदीय नवरात्रि के साथ महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के पाचवे चरण ( फेज -5 ) का हुआ शुभांरम्भ

कौशाम्बी,

शारदीय नवरात्रि के साथ महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के पाचवे चरण ( फेज -5 ) का हुआ शुभांरम्भ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर 03.10.2024 से महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति के पाचवे चरण ( फेज -5 ) का शुभांरम्भ किया गया है । जिसके तहत जनपद के विभिन्न थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव व कस्बा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत शुक्रवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव  के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों की महिला बीट आरक्षियों द्वारा स्कूलों में तथा गांव व कस्बा में चौपाल लगाकर, दुर्गा पाण्डालो में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया ।

महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया।

सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor