नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बच्चो को महिला सुरक्षा समेत हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत बच्चो को महिला सुरक्षा समेत हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नांदी वाणी पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक की सभी बच्चियों को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

आज की इस डिजिटल युग में जहां साइबर क्राइम की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका मूल कारण बच्चों में जागरूकता की कमी है। इस कार्यक्रम में बच्चों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने तथा सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने के टिप्स बताए गए। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो या इनफॉरमेशन शेयर करने से मना करने के लिए भी निर्देश दिया गया। कुछ बच्चियों ने अपनी जानकारी में घटित साइबर क्राइम के बारे में अपना अनुभव साझा किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में थाना कोखराज के पुलिस अधिकारी विंध्यवासिनी और शिवम पांडे विद्यालय में आए और इन्होंने सोशल मीडिया क्राइम, साइबर क्राइम तथा बच्चियों के साथ होने वाले अन्य क्राइम के बारे में जानकारी दी और उन्हें सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बच्चों से सोशल मीडिया पर पर्सनल तथा अनावश्यक जानकारी शेयर न करने के लिए जागरूक किया, उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अपने माता-पिता से किसी भी तरह की कोई भी बात अथवा जानकारी साझा करने की आदत डालें । इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक तन्वी रस्तोगी, मुजम्मिल हसन, प्रेम नारायण द्विवेदी तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor