कौशाम्बी,
दो दिवसीय राज्य स्तरीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी बस को जिला कृषि अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 64 कृषकों का दल 24.10.2024 से 25.10.2024 तक चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय “अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी” में शामिल होने वाली बस को जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सन्तराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह दल दो दिवसों तक विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में शामिल होकर फसल सुरक्षा तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के साथ पशु पालन, मत्स्य पालन एवं दुग्ध उत्पादन की नवीन जानकारी प्राप्त करेंगे तथा जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नयी तकनीक का प्रचार-प्रसार करेंगे।