डायट प्राचार्य और BSA ने शिक्षक संकुल बैठको मे NAT और NAS परीक्षा मे अधिक छात्र उपस्थिति और नक़लविहीन कराने के लिए शिक्षकों को किया प्रेरित

कौशाम्बी,

डायट प्राचार्य और BSA ने शिक्षक संकुल बैठको मे NAT और NAS परीक्षा मे अधिक छात्र उपस्थिति और नक़लविहीन कराने के लिए शिक्षकों को किया प्रेरित,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के सभी विभिन्न संकुलों में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें संकुल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक विद्यालय से शिक्षक शामिल हुए। जहां उन्होंने नवाचारों का प्रदर्शन किया। एक दूसरे के साथ शैक्षिक रणनीति साझा की।

इस क्रम में विकासखण्ड मंझनपुर के न्यायपंचायत भेलखा के प्राथमिक विद्यालय महुआखाडा मे डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने नियमित रूप निपुण लक्ष्य ऐप में आकलन पर पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आकलन से बच्चों की प्रगति का ही नही चलता अपितु शिक्षण योजना मे बदलाव, बच्चों को आ रही समस्या व शिक्षण मे प्रयोग की जाने वाली सहायक सामग्री मे आवश्यक बदलाव का भी पता चलता है।उन्होंने NAT व NAS परीक्षा के लिए बच्चों को सतत अभ्यास कराने के लिए शिक्षकों को मोटिवेट किया। NAT/NAS परीक्षा मे विद्यालय, विकासखण्ड व जनपद बेहतर रैंकिंग मे आये इसके लिए अभ्यास कराये व OMR शीट की जाँच करें। जाँच के बाद बच्चों को जिस विषय या प्रकरण मे समस्या आ रही उस विषय व प्रकरण मे रेमेडीअल टीचिंग कराये। बच्चों को अभ्यास के दौरान सिखाये कि सभी प्रश्नों के लिए OMR शीट पर गोला करना है, किसी भी प्रश्न को बच्चे न छोड़े बल्कि सभी प्रश्नों का उत्तर दे। यूनिक आई डी भी बच्चे स्वयं भरे।

इसी प्रकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा न्याय पंचायत कोतारी पश्चिम के उच्च प्राथमिक विद्यालय अगियौना मे शिक्षक संकुल के मासिक समीक्षा बैठक मे सम्मिलित हुए। उन्होंने विद्यालयवार यू डायस पोर्टल पर बनाये जा रहे बच्चोंकी अपार आईडी के प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि AAPAR ID की प्रगति बहुत धीमी है इसमें प्रगति लाये। उन्होंने शिक्षकों से अपील कि की बच्चों को बेहतर वातावरण मे शिक्षा दे इसके लिए विभाग द्वारा प्राप्त शिक्षण सामग्री व स्वयं से निर्मित शिक्षण सामग्री का कक्षा कक्ष मे प्रयोग करें। बच्चों को पठन अभ्यास के लिए पुस्तकालय बेहतर माध्यम है। बच्चों को नियमित रूप से पुस्तके इशू की जाए व पुस्तकालय कालांश मे अलग अलग पुस्तके पढ़ने को दी जाए।

विकासखंड मंझनपुर के न्याय पंचायत टेनशाह आलमाबाद के प्राथमिक विद्यालय भददूरपुर के परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद गुप्ता की उपस्थिति में मंगलवार को संकुल के शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन पर चर्चा कर आगामी कार्य योजना तैयार की गई। इस मौके पर बीईओ प्रमोद गुप्ता ने जीवंत शिक्षक संकुल की मीटिंग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नवीन शिक्षण पद्धतियां विद्यार्थियों के विकास में सहायक सिद्ध होंगी। इसके साथ ही छात्र उपस्थिति बढ़ाने, NAT व NAS परीक्षा की नियमित तैयारी के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अंतिम कालांश मे छात्रों को विकासखण्ड स्तर पर निर्मित प्रश्न पत्र व OMR शीट से अभ्यास कराया जाए। अभ्यास के उपरांत OMR शीट की जाँच करते हुए बच्चों की समस्यायों को चिन्हित करते हुए रेमेडीअल टीचिंग करें।

शिक्षक संकुल प्रेम शंकर त्रिपाठी ने कहा कि नई कार्य योजना के तहत शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन व कार्य विभाजन, निपुण लक्ष्य एप इंस्टाल कर उससे स्पॉट एसेसमेंट करने, निपुण तालिका अपडेट करने, सभी शिक्षक संकुल द्वारा डीसीएफ भरने तथा संकुल शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को निर्धारित समय में निपुण बनाने की कार्य योजना, 5 पॉइंट टूल किट, शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल में शिक्षकों की प्रगति, टीएलएम, बच्चों द्वारा किए गए कार्यों, निर्धारित मासिक प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor