कौशाम्बी
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला अपने तीन बच्चों के साथ तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदी।महिला व तीनों बच्चों के उड़े परखच्चे, हुई दर्दनाक मौत।मृतकों की अभी नही हुई शिनाख्त।सैनी कोतवाली के साढ़ो गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के अप लाइन की घटना।सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली की अझुवा चौकी पुलिस जाँच में जुटी।