कौशाम्बी
भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी के प्रबंधक एवम ज्योतिषाचार्य पंडित राम नरेश त्रिपाठी का सोमवार को निधन हो गया।त्रिपाठी जी पिछले कई दिनों से बीमार थे,सोमवार की शाम को उनका निधन हो गया।त्रिपाठी जी के निधन से महाविद्यालय के प्रोफेसर एवम कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त है।