कौशाम्बी,
डीएम ने पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा के अवसर पर निकाली गई जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से PHC मंझनपुर तक निकाली गई। पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा 21 नवंबर से चालू होकर 04 दिसम्बर 2024 तक मनाया जायेंगा। पखवाड़े की मुख्य थीम-“आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”।
सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने बताया कि इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य पुरूषों के लिए नसबंदी को सुरक्षित, प्रभावी और स्थाई परिवार नियोजन के विकल्प के रूप में बढ़ावा देना है। परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, पुरूषों को भी आगे आते हुए परिवार नियोजन में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। महिला और पुरूष गाड़ी के दो पहिये है, यही इस पखवाड़े की थीम भी हैं।
प्रथम चरण-मोबिलाइजेशन चरण 21 से 27 नवम्बर तक चलेंगा, जिसमें जागरूकता अभियान और पुरूषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने की गतिविधियां आयोजित होंगी। दूसरा चरण-28 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक चलेंगा, जिसमें स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क एनएसबी सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी, जिसमें इच्छुक पुरूष इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकें।
परिवार कल्याण के नोडल डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि पुरूष नसबंदी न केवल सुरक्षित और स्थायी विकल्प है, बल्कि यह परिवार की खुशहली को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं। पखवाड़े के दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रचार सामग्री का वितरण कर जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेंगा।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।








