मिशन शक्ति के तहत पुलिस कर्मियों ने रैली निकालकर जागरूकता का दिया संदेश

कौशाम्बी,

मिशन शक्ति के तहत पुलिस कर्मियों ने रैली निकालकर जागरूकता का दिया संदेश,

यूपी की योगी सरकार प्रदेश भर में महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कौशाम्बी जिले में बाइक जागरूकता रैली को एसपी और एएसपी राजेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एसपी कार्यालय से प्रारंभ होकर कस्बा मंझनपुर के विभिन्न चौराहों से होते हुए वापस पुलिस कार्यालय आकर समाप्त हुई।

बाइक जागरूकता रैली के दौरान पुलिस  द्वारा माइक से आमजनमानस को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही शासन के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमन पावर हेल्पलाइन 1090, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वन स्टाप सेन्टर 181 तथा पुलिस आपात कालीन सेवा 112 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। जागरूकता रैली के माध्यम से कौशांबी की महिलाओ में तथा आमजनमानस में निर्भीकता की भावना सृजित की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor