MNIT का शैक्षिक भ्रमण कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने का बच्चों ने लिया संकल्प,कड़ा, मंझनपुर व मूरतगंज के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण 

कौशाम्बी,

MNIT का शैक्षिक भ्रमण कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने का बच्चों ने लिया संकल्प,कड़ा, मंझनपुर व मूरतगंज के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण,

राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत कड़ा, मंझनपुर व मूरतगंज ब्लाक के परिषदीय विद्यालय के चयनित बच्चों को विज्ञान एक्पोजर विजिट कराया गया।

विजिट में बच्चों को एमएनआईटी कॉलेज प्रयागराज का चयन किया गया था। खण्ड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज कुमार उमराव व मंझनपुर, मूरतगंज खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने सुबह ही हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया ।

एमएनआईटी कॉलेज पहुंच कर शिक्षकों ने छात्रों को प्रशानिक भवन, कंप्यूटर लैब, एनसीसी, जिमखाना, मैकेनिकल लैब, इलेक्टिजल लैब, लाइब्रेरी सहित विभिन्न विभागों को दिखाया व उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया। एनसीसी कैंप में मौजूद कमांडर ने बच्चों को एनसीसी ज्वाइन कर सेना क्षेत्र में जाने की जानकारी दी।

बच्चों ने भारत माता की जय व वंदे मातरम बोलकर सेना अधिकारी का गौरव बढ़ाया। वहां मौजूद गाइड योगेंद्र शुक्ला ने सभी विभागों में होने वाली पढ़ाई के बारे बारीकी से बताया गया। बच्चों ने उक्त कॉलेज को देख कर अपनी खुशी का इजहार किया साथ ही ऐसे कॉलेज में पढ़ने के लिए खूब मेहनत करने का संकल्प किया। बच्चों ने कहा कि यहां देखने के बाद अब प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ही जाने का सपना है।

विजिट के दौरान ब्लॉक के सभी एआरपी रामकृष्ण, प्रभाकर मिश्रा, किशोर कुमार गुप्ता, रणधीर सिंह, अतुल प्रजापति शिक्षक अनुज शर्मा, अमित यादव, भोलेंद्र वर्मा, जुबैर अहमद, बीरेंद्र कुमार, कमला सोनकर, रीतू सिंह , माया गुप्ता, सुनिष्ठा प्रजापति सहित कई शिक्षक साथ में रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor