विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भवन अजरौली, तहसील मंझनपुर में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूर्णिमा प्राजल की अध्यक्षता मे नशा मुक्ति अभियान विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. मनीष एवं डा० हरीनाथ द्वारा नशे से होने वाली बीमारियों एवं उससे सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यकम के उपरान्त पी०एल०वी० कृष्णा कपूर, मनीषा दिवाकर, अमर दीप, ममता देवी, ज्योत्सना सोनकर द्वारा नुक्कड नाट का भी आयोजन किया गया।

शिविर में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव पूर्णिमा प्रांजल, मनोरोग विशेषज्ञ डा० मनीष एवं डा० हरीनाथ सिंह, लेखपाल, राज कुमार एवं पी०एल०वी० कृष्णा कपूर, मनीषा दिवाकर, अमर दीप, ममता देवी एवं ज्योत्सना सोनकर उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor