कस्तूरबा गाँधी कन्या इण्टर कालेज में बालिकाओं एवं शिक्षा के अधिकार पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

कौशाम्बी,

कस्तूरबा गाँधी कन्या इण्टर कालेज में बालिकाओं एवं शिक्षा के अधिकार पर आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर,

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रस्तावित एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में बालिकाओं के अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त साक्षरता कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने की। उक्त आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में एवं उनकी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी साथ ही वैवाहिक विवादों और अन्य कानूनी व्यवस्थाओं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी द्वारा उपस्थित बच्चों को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, महिला हेल्प लाइन नंबर, एवं अन्य कानूनी जानकारियां विस्तार से प्रदान की गयी। वन स्टॉप सेंटर शशी त्रिपाठी द्वारा बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्प लाइन नंबर एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी, पूर्णिमा प्रांजल, तहसीलदार/सचिव, तहसील सेवा समिति पुष्पेंद्र गौतम, बाल कल्याण समिति, कौशाम्बी, सदस्य विंदेश्वरी प्रसाद, सब इंस्पेक्टर, थाना कोखराज, विन्ध्वासिनी, लेखपाल सुमित केशरवानी, राजस्व निरीक्षक, सुरेंद्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर, प्रबंधक, शशी त्रिपाठी, पी0एल0वी0 कृष्णा कपूर, प्रधानाचार्य नीलम भारती, सहायक अध्यापिका कल्पना, अंजू व अन्य अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor