बाराबंकी,
ऑटिज्म का सही उम्र में किया गया इलाज सफलता की कुंजी है:अर्चना श्रीवास्तव,
हमे समावेशी स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली, कार्य वातावरण और शहरी डिजाइन की आवश्यकता है – ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें । विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर हम एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए फिर से प्रतिबद्ध हों जहाँ ऑटिज्म से पीड़ित कोई भी व्यक्ति पीछे न छूटे।
यह संदेश आज वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर छाया चौराहे पर उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को दिया गया । उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने अपनी पूरी टीम के साथ छाया चौराहे पर शाम को वर्ल्ड ऑटिज्म डे के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के लोगों को ऑटिज्म अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी और उसके लक्षण बताएं।
उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल द्वारा प्रस्तुत नुक्कड नाटक में इनर व्हील क्लब सुनीता जैन, पूर्व सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, पंकज मिश्रा, दीपक गुप्ता, मन्नू चौरसिया,दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आदर्श विमल ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट ,अभिषेक मिश्रा फार्मासिस्ट ,शाजिया अबरार फिजियो थेरेपिस्ट ,मंजू यादव स्पेशल एजुकेटर ,कंचन मद्धेशिया स्पेशल एजुकेटर ,गीता श्रीवास्तव स्पेशल एजुकेटर ,अंजू पाठक स्पीच थेरेपिस्ट ,वंदना श्रीवास्तव सपोर्टिग स्टाफ ,नितिन श्रीवास्तव सपोर्टिग स्टाफ ,अंजली यादव सपोर्टिंग स्टॉफ ,सरला सिंह सपोर्टिंग स्टॉफ ,अजहरुद्दीन अयूबी (आर्ट टीचर एंड फूड टेक्नीशियन),रिया रस्तोगी आर्ट टीचर ,सोशल मीडिया हैंडल (प्रियांशी गुप्ता और प्रगति रस्तोगी),इनर व्हील क्लब और GMG कंपनी के तमाम लोग उपस्थित थे।