साइबर पुलिस टीम ने बड़ौदा यूपी बैंक मंझनपुर में बैंक मित्र सम्मान समारोह एवं साइबर सुरक्षा गोष्ठी कार्यशाला का आयोजन कर बैंक कर्मियों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरुक

कौशाम्बी,

साइबर पुलिस टीम ने बड़ौदा यूपी बैंक मंझनपुर में बैंक मित्र सम्मान समारोह एवं साइबर सुरक्षा गोष्ठी कार्यशाला का आयोजन कर बैंक कर्मियों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरुक,

उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय लखनऊ के आदेशों के अनुपालन के क्रम में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सोमवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा मंझनपुर में साइबर थाना कौशाम्बी द्वारा साइबर अपराध/साइबर ठगी के बारे में कार्यशाला आयोजित कर बैंक कर्मियों को जागरुक किया गया ।

जागरुकता कार्यक्रम में वर्तमान समय में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों एवं बारीकियों से सभी को अवगत कराते हुए उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए । साइबर अपराध/साइबर ठगी होने के उपरान्त अविलम्ब साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने एवं नजदीकी थाने/जनपद के साइबर थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया।

बताया गया कि सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन का उपयोग कर लिया जाता है, इसके उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें । फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक को भी सूचित करें ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor