बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए लोगों को किया गया जागरूक

कौशाम्बी

चायल तहसील क्षेत्र के सरायअकिल कस्बे में  एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रभारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। टीम के सदस्यों ने प्रमुख रूप से बस अड्डा, मंदिर, मस्जिद व चौराहों पर मौजूद लोगों को जागरूक किया। टीम के सदस्यों ने पूरे कस्बे में घूमकर फ्लैग मार्च किया।सराय अकिल कस्बे में बाल भिक्षावृत्ति रोकने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी राधेश्याम वर्मा व स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेपीयू) प्रभारी रितू तिवारी ने थाने को उपनिरीक्षक विनोद कुमार पांडेय के साथ मिलकर कस्बे के रोडवेज बस अड्डे, मंदिरों, मस्जिदों व प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक व फ्लैग मार्च किया। लोगों को जागरूक करते हुए स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट प्रभारी रितू तिवारी ने कहा कि मासूम बच्चों व उनके माता पिता को बहला फुसलाकर बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम कराना कानूनी रूप से अपराध है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं, पढ़ाई लिखाई के बाद आगे चलकर यही डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक आदि बनते हैं। इसलिए बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि व इसे पूरी तरह से रोकने में मदद करे। यदि किसी भी स्थान पर कोई मामूम भिक्षाटन या बालश्रम करते दिखाई पड़े तो संबंधित थाना अथवा उपजिलाधिकारी को सूचित करें।इस मौके पर सिपाही तौसीफ रजा, अरविंद सिंह,राजन दुबे व महिला कांस्टेबल आकांक्षा,नेहा राजपूत आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor