कौशाम्बी,
मेडिकल कॉलेज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( World No Tobacco Day) पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में “World No Tobacco Day” पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय भवन बरनपुर कादीपुर कौशाम्बी मे किया गया। इस स्वास्थ्य शिवर मे प्राचार्य द्वारा तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के सेवन से होने वाली जानलेवा विमारी से अवगत कराया गया।
MBBS प्रथम वर्ष छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक कर तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारी के बारे मे बताया गया, साथ ही कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डा० संतोष कुमार द्वारा “World No Tobacco Day” पर तम्बाकू, गुटखा, बीडीं सिंगरेट आदि के न सेवन करने की शपथ दिलायी गयी व डा० आरती यादव, जूनियर रेजीडेन्ट एवं डा० प्रीती यादव जूनियर रेजीडेन्ट द्वारा स्क्रिनिंग ओ०पी०डी० के माध्यम से नियमित दांतो की साफ सफाई व तम्बाकू न सेवन करने की सलाह दी गयी।
इस स्वास्थ्य शिविर मे प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डा० संतोष कुमार तथा डा० आरती यादव, डा० प्रीती यादव जूनियर रेजीडेन्ट एवं अन्य चिकित्सा महाविद्यालय स्टाफ व एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थिति रहें ।