कौशाम्बी,
एक पेड़ मां के नाम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति का सम्मान करना है:धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के भड़ेसर में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने एक पेड़ मां के नाम के निमित्त पौधारोपण कर इस अभियान के तहत लोगों से अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर पौधे लगाने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और दुनिया भर के लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है, पेड़ लगाने का लक्ष्य सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च 2026 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना है साथ ही पेड़ लगाने से वायु प्रदूषण कम होता है जलवायु परिवर्तन को नियंत्रण करने में मदद मिलती है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है ।इस अभियान के माध्यम से माताओं को सम्मानित करने और उनके योगदान को पहचानने का अवसर मिलता है।
इस मौके पर धर्मराज पाल,जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू, शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।