कौशाम्बी,
रेलवे पुलिस ने आजादी का अमृत महोत्सव बुलेट बाइक रैली निकालकर यात्रियों को किया जागरूक,
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है।आरपीएफ की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रयागराज मंडल मुख्यालय से विभिन्न रेलवे स्टेशनो तक बुलेट बाइक रैली निकाली गई ,इस बुलेट बाइक रैली से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल स्तरीय बुलेट बाइक रैली जनमानस में देशभक्ति कूट कूट कर भरना,स्वच्छता, राष्ट्रीय संपत्ति को नष्ट नहीं करने, रेलवे सहायता संख्या -139, रेलवे में सुरक्षित यात्रा एवं सुरक्षित रेलवे समपार फाटक को पार करने का संदेश देने लिए सोमवार को भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंची।
आरपीएफ प्रयागराज मंडल द्वारा 01 जुलाई से 13 जुलाई तक विभिन्न स्टेशनों व आरपीएफ पोस्ट पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बुलेट बाइक रैली निकाली गई। जिसे डीआरएम मोहित चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।यह बुलेट बाइक रैली प्रयागराज से मानिकपुर,शंकरगढ़,चुनार,मिर्जापुर से होकर पुनः प्रयागराज पहुंची।यह बुलेट बाइक रैली सोमवार को प्रयागराज से भरवारी के लिए निकली,भरवारी पहुंचने पर बुलेट बाइक रैली का एसआई सुरेंद्र पासवान और भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डी एन सिंह ने जोरदार स्वागत किया, इस रैली में रेलवे सुरक्षा बल के 10 जवान 5 बाइक बुलेट प्रयागराज स्टेशन से भरवारी , खागा, फतेहपुर, बिंदकी होते हुए करीब एक हजार किमी का सफर तय कर 13 जुलाई को प्रयागराज डीआरएम ऑफिस पहुंचेंगे।
रैली का नेतृत्व जय प्रकाश प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर कर रहे हैं। इसमें शामिल कर्मियों को विशेष ड्रेस दी गई है जो आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है। इस बुलेट बाइक रैली का समापन 13 जुलाई को प्रयागराज मंडल रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा करेंगे।इस दौरान आरपीएफ चौकी प्रभारी भरवारी सुरेंद्र पासवान, एएसआई शिव प्रसाद, कास्टेबल प्रेम सागर शर्मा मौजूद रहे।