सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन

कौशाम्बी,

सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सोशल सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा तहसील चायल में तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानो द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ महिला शसक्तीकरण, मिशन शक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना की जानकारी प्रदान कर आम जन मानस को जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु जागरूक किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा अपने विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

एसडीएम चायल आकाश सिंह एवं एसडीएम मंझनपुर अजेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, दिव्यांग पेंशन आदि के लाभार्थियों तथा अपने कार्यक्षेत्र में अग्रणी रहने वाली, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, सहायक विकास अधिकारी (स0क0) संरक्षण अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अधिक संख्या में आशा, आंगनबाड़ी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor