मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से “Run For Empowerment (मैराथन)” का किया गया आयोजन

कौशाम्बी,

मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से “Run For Empowerment (मैराथन)” का किया गया आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में “मिशन शक्ति अभियान-5.0” के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मंझनपुर में “Run For Empowerment (मैराथन)” का आयोजन किया गया ।

एएसपी  राजेश कुमार सिंह ने थाना मंझनपुर से मैराथन को रवाना किया । जिसमें थाना मंझनपुर/महिला थाना की महिला आरक्षी व बीपी पब्लिक स्कूल की लगभग 150 से अधिक छात्राओं/छात्रों द्वारा हिस्सा लिया और समाज को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया । दौड़ के दौरान महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों एवं अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किए गए । कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।

इस अवसर पर एएसपी  राजेश कुमार सिंह ने मैराथन में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यालय में संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस किस प्रकार आधुनिक तकनीकी माध्यमों जैसे—सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग तथा वीडियो एनालिसिस के जरिये अपराधियों की पहचान करती है । उन्होंने यह भी समझाया कि किसी भी घटना के वीडियो से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कैसे की जाती है और किस प्रकार डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर अभियुक्तों तक पहुँचा जाता है ।

इसके साथ ही छात्राओं/छात्रों को “मिशन शक्ति अभियान” के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी जानकारी दी गई तथा छात्राओं/छात्रों को जागरूक नागरिक बनने और किसी भी आपात स्थिति या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु अवगत कराया ।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं- जैसे वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, तथा बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई ।

इसी क्रम में सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस सशक्तिकरण युग में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है । ‘Run for Empowerment’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता, आत्मविश्वास और समानता का संदेश देने का माध्यम है । बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर न सिर्फ अपने सपनों को साकार करें, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी प्रेरणा बनें । मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से पुलिस और समाज का उद्देश्य एक ही है — हर बेटी को सुरक्षा, सम्मान और अवसर प्रदान करना । जब युवा वर्ग जागरूक होगा, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होगा ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor