सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा,गोल्डन आवर पर व्यापक जागरूकता अभियान

कौशाम्बी:सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा,गोल्डन आवर पर व्यापक जागरूकता अभियान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के निर्देशानुसार माह नवम्बर-2025 को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें 01-11-2025 से 30-11-2025 तक प्रस्तावित यातायात माह 2025 के अन्तर्गत कौशाम्बी पुलिस द्वारा चौराहों/तिराहों, स्कूलों/कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम, जनसभा एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर यातायात नियमों से बच्चों, छात्र-छात्राओं एवं आमजनमानस को जागरूक किया गया।

शनिवार को एसपी राजेश कुमार व एडीएम शालिनी प्रभाकर ने सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुआ चरवा में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। इस अवसर पर नागरिक पुलिस/यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विद्यालय के शिक्षक,अभिभावक व छात्र-छात्राएं, जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपस्थित समस्त लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी।एसपी ने उपस्थित छात्र,छात्राओं, विद्यालय के स्टाफ, अभिभावको व अन्य लोगो को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली क्षति के बारे में विस्तार से समझाया।

साथ ही एसपी ने गोल्डन ऑवर (Golden Hour) का महत्व समझाते हुये बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पहले एक घंटे को “गोल्डन ऑवर” कहा जाता है, जिसमें समय पर उपचार/सहायता मिलने पर व्यक्ति के जीवन को बचाने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। यदि घायल व्यक्ति की तुरंत मदद की जाए तो उसका जीवन बचाया जा सकता है इसलिए बिना देरी किये 108 एम्बुलेंस व 112 पुलिस हेल्पलाइन पर तत्काल कॉल करें।

एसपी ने “राहगीर/राहवीर योजना” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में राहगीर या आम नागरिक हादसे के तुरंत बाद यानी “गोल्डन ऑवर” (पहले घण्टे में) में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि 25,000 /- रु० व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है तथा मदद करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही के लिये नहीं बुलाया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा नाटक/नृत्य/गीत के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों/संकेतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। तत्पश्चात यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किये गये तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गये एवं जगह-जगह पोस्टर लगाए गए।

इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल जेराल्ड पी डिसूजा,जितेंद्र प्रताप सिंह,ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित स्कूल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor