सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत थाना करारी की पुलिस टीम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सेसा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा परिवाद/संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व, सुरक्षित आवागमन तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया गया।

थाना करारी पुलिस टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है तथा सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।

इस दौरान करारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शियाकान्त चौरसिया,एक

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor