कौशाम्बी,
कड़ा ब्लॉक में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर,मुफ्त कानूनी सहायता,प्रवासी मजदूरों,महिलाओं के अधिकारों के प्रति लोगो को किया गया जागरूक,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी एक्सन प्लान के तहत, जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल की अध्यक्षता में मुफ़्त कानूनी सहायता, कोविड 19, प्रवासी मजदूर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ एवं महिलाओ के अधिकार विषय पर कड़ा ब्लॉक परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन खंड विकास अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया, उनके द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दी गयी। सचिव जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल द्वारा सभी महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महिलाओ के अधिकार, भरण पोषण अधिनियम, शिक्षा के अधिकार व अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जन जन तक जागरूकता फैलाने के लिए अनुरोध किया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर कड़ा ब्लाक से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में रैली निकाली गयी। शिविर में उपस्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल, सी0डी0पी0ओ0 कड़ा व अन्य महिला एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।









