कौशाम्बी,
देवशरण इंटर कालेज, देवरा, नारा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन संपन्न,98 बेरोजगारो ने किया प्रतिभाग,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने अवगत कराया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से देवशरण इंटर कालेज, देवरा, नारा,के के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा-कृष्णा मारूति ने कुल 08, पॉलीमेडिक्योर ने 11 तथा शिवशक्ति बायोटेक प्रा0लि0 कंपनी ने कुल 05 प्रतिभागियों का चयन किया। रोजगार मेले में कुल 98 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर एवं जितेन्द्र सोनकर पूर्व ब्लाक प्रमुख सिराथू के साथ-साथ जिला सेवायोजन कार्यालय के व0 सहायक विनोद कुमार सिंह, राजकीय आई0टी0आई0 से विनय सिंह, कौशल विकास मिशन कौशाम्बी से शिवनरेश त्रिपाठी आदि उपस्थिति रहें।