कौशाम्बी,
कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले 125 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग,44 का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन कार्यालय, रा0आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के माध्यम से हनुमत पाल पी.जी. कालेज, चूहापीरन, देवीगंज, कडा कौशाम्बी के परिसर मे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 125 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में कुल 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें पी.जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कुल 42 तथा एस.आई.एस. सिक्योरिटी लि0 ने कुल 02 चयन किये।
रोजगार मेले में प्लेसमेंट प्रभारी रा0आई0टी0आई0 विनय सिंह, कौशल विकास मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिव नरेश शुक्ला, कॅरियर काउंसलर सौरभ कुमार व जिला सेवा योजन कार्यालय से विनोद कुमार सिंह व0सहायक के साथ संस्थान के प्रबंधक हनुमत पाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष द्वारा दी गई।