कौशाम्बी:कौशाम्बी में आयोजित हुआ रोजगार मेला,रोजगार मेले में 1189 ने किया प्रतिभाग, 623 अभ्यर्थियों का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू के परिसर में आयोजित किया गया ,इस रोजगार मेले में 1189 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया,जिसमे से 623 अभ्यर्थियों का विभिन्न क्षेत्र में चयन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0 सिराथू के परिसर में आयोजित एक दिवसीय वृहद अटल रोजगार मेले का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। रोजगार मेले में 1189 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस रोजगार मेले में लावा मोबाईल ने 14 अभ्यर्थियों का चयन किया। इसी प्रकार सनडेन विकास प्रा0लि0 ने 11, शिवशक्ति बायोटक ने 32, फेम इण्डिया ने 15, श्रीराम पिस्टन ने 06, गौतम सोलर ने 36, ग्लोबल आटोटेक ने 07, वर्धमान टेक्सटाइल्स ने 53, फ्लिपकार्ट ने 80, टाटा एनर्जी ने 23, टाटा मोटर्स ने 40, यजाकी इण्डिया ने 62, एमआरएफ टायर्स ने 38, टीवीएस मैन्युफैक्चरिंग ने 04, जीएमआर विजन ने 37, ब्लिंकंट ने 22, जीडीएक्स सिक्योरिटी ने 38, कृष्णा मारूति ने 74, एसएसआईएस सिक्योरिटी ने15 एवं हैवेल्स ने 11, कुल 623 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या,सीडीओ राम त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य रा0आई0टी0आई0 सिराथू/मंझनपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक टेंवा तथा कौशल विकास मिशन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।








