कौशाम्बी,
25 मई को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र ओसा में होगा रोजगार मेले का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राजकीय आई0टी0आई0, सिराथू/मंझनपुर एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र, ओसा चौराहा (रैन बसेरा के सामने) के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेंगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।