पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

कौशाम्बी

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध के लिए  व्यक्ति के जीवन में धर्म एवं राष्ट्र की भूमिका,नया युग, नई चुनौतियाँ: रोजगार की नई संभावनाएँ एवम मिशन शक्ति के सफलता के विभिन्न आयाम विषय निर्धारित था।छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रारम्भ में महाविद्यालय
के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी ने माननीय बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. श्वेता यादव, डॉ. उमा जायसवाल, डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विमलेश कुमार सिंह यादव, डॉ. श्रद्धा तिवारी, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. आदिल, डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव, डॉ. राहुल राय, डॉ. धर्मेंद्र अग्रहरि, डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ. दीपक कुमार ने भी माननीय बाजपेयी के चित्र को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन समर्पित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor