कौशाम्बी
अपनादल ने कौशाम्बी के अविनाशचन्द्र द्विवेदी को मानिकपुर से घोषित किया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर,
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कौशाम्बी जिले के महिला निवासी अविनाशचन्द्र द्विवेदी लल्ली महाराज को मानिक पुर से विधायक के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जैसे यह खबर क्षेत्र के लोगों को मिली उन में खुशी की लहर दौड़ गई बड़ी संख्या में लोगों ने एक दूसरे से गले मिल और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि समाजसेवी के रूप में अच्छी पकड़ रखने वाले चुनाव पार्टी यहां पर दावेदारी मजबूती से रख चुनाव पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिला सकते हैं।

इस मौके पर अपने समर्थकों से रूबरू होते अविनाशचन्द्र द्विवेदी लल्ली महाराज ने कहा कि यदि विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके समर्थन में आती है और वह सदन में जाते हैं तो क्षेत्र के विकास के लिए वह सदन में जो प्रदेश की राजधानी है। वहां पर लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर उमड़े अपार लोगों की संख्या से काफी गदगद दिखाई दिए। विभिन्न गांव के लोगों ने दीया जहां लोहंदा से वीरेंद्र द्विवेदी, लव कुश द्विवेदी , दारानगर श्री राम गोपाल मिश्रा, ऊनो गांव से ओम नारायण मिश्रा, शिव बहादुर यादव, सुनील तिवारी, सोनू तिवारी, संतोष मिश्रा, शारदापांडे पारस पांडे गंभीरा से नागेंद्र मिश्र, विवेक मिश्र, हाजीपुर पतौना, कोर्रो, डक शरीरा, अंधावा, शाहपुर, हटवा, भनपुरी के ब्राह्मणों ने बधाई दी है। शीर्ष नेतृत्व अनुप्रिया पटेल को कहा है कि आप ब्राह्मणों की आवाज को विधानसभा में बुलंद करने के लिए हम सब एकता के प्रयोग में अविनाश त्रिवेदी को जिताने का कार्य करेंगे।








